Red Section Separator

Feng Shui Remedies

फेंग शुई शास्त्र चीनी शास्त्र है, जिससे वास्तु दोष दूर किया जा सकता है।

फेंगशुई में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनसे वास्तु दोष, नेगेटिविटी और कंगाली दूर की जा सकती है।

अगर आपके दिन-ब-दिन खर्च ज्यादा हो रहे हैं तो आज ही फेंगशुई के ये कारगर टिप्स अपनाएं। 

चीनी सिक्के- इन सिक्कों को लाल रंग के कपड़ें में बांधकर तिजोरी के अंदर रखने से दरिद्रता दूर होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है। 

जेड प्लांट- जेड प्लांट काफी लकी माना जाता है। घर के एन्ट्रेंस पर रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।

कछुआ- फेंग शुई विद्या के अनुसार, घर में कछुआ रखना बेहद शुभ माना जाता है। उत्तर दिशा में पानी के जार में कछुआ रखने से आर्थिक दिक्कतें दूर हो सकती हैं। 

साफ-सफाई- मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा ही रखना चाहिए। घर के किसी भी कोने में अंधेरा न हो। घर की उत्तर दिशा को भी साफ रखें। 

लाफिंग बुद्धा- लाफिंग बुद्धा रखने से घर की समृद्धि बरकरार रहती है। ज्यादातर मेन डोर के सामने लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।