बॉलीवुड में सर्किट के नाम से मशहूर एक्टर अरशद वारसी करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं

19 अप्रैल 1968 को मुंबई में जन्में इस अभिनेता ने अपनी ज़िंदगी में कड़ी मेहनत से वो मुकाम हासिल किया है, जिसको पाने की चाहत कई लोग करते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अरशद वारसी ने अपने शुरुआती दिनों में सेल्समैन का काम भी किया था। वो लोगों के पास जाकर कॉस्मटिक प्रोडक्ट बेचने का काम करते थे।

अगर अरशद के बॉलीवुड करियर की बात की जाए तो बताया जाता है कि उन्होंने महेश भट्ट के असिस्टेंट के रुप में काम शुरु किया था।

अरशद वारसी ने अमिताभ बच्चन की कम्पनी एबीसीएल से बॉलीवुड में कदम रखा था। बताया जाता है कि अरशद को जया बच्चन ने फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ का ऑफर दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही ।

साल 2003 में आयी राजू हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. ने अरशद की तकदीर ही बदल कर रख दी। इस फिल्म से अरशद को बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली और कॉमेडी में उन्होंने एक अलग ही मुकाम बना लिया।

अरशद वारसी की पत्नी मारिया एक वीजे हैं। अरशद और मारिया की मुलाकात डांस एकेडमी में हुई थी। जहां इन दोनों में प्यार हुआ और उसके बाद यह दोनों साल 1999 में शादी के बंधन में बंध गए।