भारतीय रेलवे
Image credit: Freepik
Image credit: Freepik
भारत की पहली ट्रेन
भारतीय रेलवे के इतिहास में 16 अप्रैल, 1853 की तारीख ऐतिहासिक है, इसी दिन भारत में पहली ट्रेन चली थी।
Image credit: Freepik
कहां से कहां तक चली
भारत की पहली ट्रेन मुंबई के बोरीबंदर से ठाणे के छत्रपति शिवार्जी टर्मिनल तक चली थी, इसको लेकर भारतीयों में काफी उत्साह था।
Image credit: Freepik
कितने डिब्बे, कितने यात्री थे
देश की पहली ट्रेन में 20 डिब्बे थे और इसमें 400 यात्री सवार थे, इसे देश की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा गया था।
तीन स्टीम इंजन
Image credit: Freepik
इस ट्रेन को साहिब, सुल्तान और सिंध नाम के तीन भाप इंजनों ने खींचा था। इसकी शुरुआत से पहले 21 तोपों की सलामी दी गई थी।
रेल नेटवर्क की शुरुआत
Image credit: Freepik
यह भारतीय रेल नेटवर्क की शुरुआत थी, जो तब से भारत में परिवहन का एक प्रमुख माध्यम बन गया।
ब्रॉड गेज
Image credit: Freepik
रेलवे लाइन 1,676 मिमी (5 फीट 6 इंच) की ब्रॉड गेज पर बनाई गई थी, जो देश के रेलवे का मानक बन गई।
सवाल आपका है