बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को पुणे, महाराष्ट् में हुआ 

राधिका ने अपनी बैचलर डिग्री पुणे के  Fergusson college से इक्नोमिक्स सब्जेक्ट में की। 

एक्ट्रेस के  पिता पुणे शहर के एक बहुत ही प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन होने के साथ-साथ सहयाद्रि हॉस्पिटल के चेयरमेन भी है

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री शाहिद कपूर के साथ  फिल्म “वाह लाइफ हो तो ऐसी” फिल्म से की।  

इसके बाद सन 2011 में राधिका ने लंदन से  contemporary डांस सीखा। इस दौरान राधिका को अपना लव और जीवनसाथी भी मिला।

जिसके बाद कपल सन 2012 मे विवाह  के बंधन में बंधे । राधिका के हसबेंड का नाम बेनेडिक्ट टेलर है जों कि पेशे से musician है 

राधिका ने  हिन्दी, मराठी, मलयालम, तेलगु, बंगाली और तमिल कई भाषाओ मे फिल्मे की है।

राधिका ने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया है जैसे कि मांझी- द माउंटेन मैन, बदलापुर, वाह! लाइफ हो तो ऐसी, रक्त चरित्र, पार्च्ड आदि उनकी खास मूवी है ।