Karwa Chauth 2022: आज के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां

पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत हर साल रखती हैं

इस वर्ष 13 अक्टूबर 2022 को करवा चौथ

करवाचौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थि तिथि को रखा जाता है

करवा चौथ के दिन कुछ गलतियां आपके सुखी जीवन में कलह ला सकती हैं

ऐसे में आज के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां

करवा चौथ व्रत में नुकीली चीज जैसे सुई-धागे, कैंची के इस्तेमाल से बचना चाहिए

सफेद रंग की वस्तुएं जैसे दूध, दही, सफेद कपड़े, चावल या सफेद मिठाई दान नहीं देना चाहिए

सुहागिन स्त्रियां काले अथवा सफेद रंग के कपड़े और श्रृंगार धारण न करें

करवा चौथ के दिन देर तक सोने से बचना चाहिए और घर के किसी सदस्य को नींद से जगाने से बचें

घर के किसी भी सदस्य का अपमान करने से बचें