हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखे, लेकिन छोटी-छोटी गलतियां आपके पूरे ब्राइडल लुक को बिगाड़ सकती हैं।

Image Source: DKnotOK x handle

अगर आपकी भी शादी होने वाली है, तो इन 8 ज़रूरी बातों को ध्यान में रखें ताकि आपका लुक रहे एकदम परफेक्ट, ग्लोइंग और रॉयल!

Image Source: DKnotOK x handle

1. स्किनकेयर की अनदेखी न करें शादी से पहले त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी है। फेशियल और क्लीनअप समय पर करवाएं ताकि स्किन रहे ग्लोइंग और स्मूद।

Image Source: Femina x handle

2. नया प्रोडक्ट ट्राई न करें शादी के पहले कोई भी नया प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें। इससे एलर्जी, रैश या पिंपल्स का खतरा बढ़ सकता है।

Image Source: Dhimahi Jain x handle

3. कम नींद और गलत डाइट से बचें पर्याप्त नींद और संतुलित आहार से चेहरे की चमक बनी रहती है। नींद की कमी से स्किन डल और थकी लगती है।

Image Source: Lisa's Notebook  x handle

4. हाइड्रेशन पर ध्यान दें शादी से पहले खूब पानी पिएं। स्किन में नमी बनी रहेगी और मेकअप भी ज्यादा देर टिकेगा।

Image Source: Mind Matter x handle

4. जल्दबाजी में मेकअप न करवाएं मेकअप को सेट होने के लिए समय दें। हड़बड़ी में किया गया मेकअप पसीने और लाइट्स में जल्दी खराब हो सकता है।

Image Source: VOGUE India x handle

बस इन कुछ बातों का ध्यान रखिए और आपका ब्राइडल ग्लो रहेगा बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में, फ्लॉलेस, फैब्युलस और फॉरएवर गॉर्जियस!

Image Source: DKnotOK x handle