Dr Manmohan Singh: डॉ. मनमोहन सिंह की शिक्षा और राजनीतिक कैरियर
(image credit: manmohansingh instagram)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
(image credit: manmohansingh instagram)
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है।
(image credit: manmohansingh instagram)
डॉ. मनमोहन सिंह को भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री के रूप में याद किया जाता है।
(image credit: manmohansingh instagram)
उनके कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव के कारण उन्हें एक खास मुकाम पर रखा जाता है।
(image credit: manmohansingh instagram)
मनमोहन सिंह ने अपनी शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से की, जहां उन्होंने अर्थशास्त्र में कला स्नातक और कला स्नातकोत्तर की डिग्री ग्रहण किया।
(image credit: manmohansingh instagram)
इसके बाद वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय आए और 1957 में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की।
(image credit: manmohansingh instagram)
फिर उन्होंने 1962 में ऑक्सफोर्ड के नफ़ील्ड कॉलेज से डी.फिल. के साथ स्नातकोत्तर किया।
(image credit: manmohansingh instagram)
उनका राजनीतिक जीवन 1971 में वाणिज्य मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में शुरू हुआ। जल्द ही वे वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार और सचिव जैसे पदों पर पहुंच गए।
(image credit: manmohansingh instagram)
1991 से 1996 तक वित्त मंत्री के रूप में मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था को उदार बनाने, रुपये को सस्ता करने, कर बोझ को कम करने और भारत में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कठोर सुधार प्रस्तुत किए।
(image credit: manmohansingh instagram)