Elon Musk Mega Plan: बिना टावर लगेगा कॉल, यूज कर पाएंगे इंटरनेट, Elon Musk शुरू करने जा रहे हैं टेस्टिंग

(image credit: Elon Musk X Handle)

अब Elon Musk 27 जनवरी से अपने एक मेगा प्लान का आगाज कर रहे हैं। जिसके बाद यूजर्स को नेटवर्क मोबाइल टावर से नहीं बल्कि सीधे सेटेलाइट से मिलेंगे।

(image credit: Elon Musk X Handle)

विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने बताया है कि वह 27 जनवरी से डायरेक्ट-टू-सेल सेटेलाइट की बीटा सर्विस शुरू करने वाले हैं।  

(image credit: Elon Musk X Handle)

वर्तमान में मोबाइल नेटवर्क कवरेज के लिए कई जगह पर मोबाइल टावर का सेटअप लगाया जाता है। यदि Elon Musk की टेस्टिंग कामयाब रही तो मोबाइल टावर पर बोझ भी कम होगा। 

(image credit: elonmusk_official instagram)

Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि सेटेलाइट से सेल फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की बीटा टेस्टिंग शुरू होने वाली है। 

(image credit: Elon Musk X Handle)

एलन मस्क की इस नई सर्विस से यूजर्स के स्मार्टफोन्स सीधे सेटेलाइट बेस्ड नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। ये सर्विस कहां-कहां मिलेगी, इसकी अभी जानकारी नहीं है।

(image credit: Elon Musk X Handle)

एलन मस्क की इस सर्विस के तहत यूजर्स को कॉल, टेक्स्ट और इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा मिलेगी।

(image credit: Elon Musk X Handle)

डायरेक्ट-टू-सेल सेटेलाइट का सबसे अधिक फायदा यह होगा कि जंगल और दूर पहाड़ों पर भी मोबाइल कवरेज की सुविधा मिलेगी।

(image credit: elonmusk_official instagram)

रिमोट एरिया और प्राकृतिक आपदा में मोबाइल टावर अक्सर ठप हो जाते हैं। ऐसे में डायरेक्ट-टू-सेल सेटेलाइट सर्विस कारगर साबित होगी।

(image credit: Elon Musk X Handle)

वहीं सेटेलाइट बेस्ड नेटवर्क आने के बाद टावर पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सकता है। 

(image credit: Elon Musk X Handle)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT