Esha Gupta Kumbh Snan: प्रयागराज पहुंची आश्रम फेम ईशा गुप्ता, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें

(image credit: egupta instagram)

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ-साथ फिल्म जगत के सितारे भी आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।

(image credit: egupta instagram)

इसी बीच गुरुवार को अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं। वहां व्यवस्था को लेकर उन्होंने यूपी सरकार की सराहना भी की।

(image credit: egupta instagram)

एक्ट्रेस ईशा ने कहा, मुझे संगम आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां यूपी सरकार ने काफी अच्‍छी व्यवस्था की है।

(image credit: egupta instagram)

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला खो गई थी। लेकिन सरकार ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है कि जो खोए, वे फिर से अपने परिवार को मिल गए। 

(image credit: egupta instagram)

अपनी मां के साथ महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री ने व्यवस्था के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की सराहना करते हुए युवाओं को संदेश भी दिया है।

(image credit: egupta instagram)

उन्होंने कहा, आप कोई भी धर्म से हों बस स्वयं को लेकर ईमानदार रहें। विदेश से भी लोग यहां स्नान के लिए आ रहे हैं, तो आप भी आइए।

(image credit: egupta instagram)

ईशा गुप्ता ने कहा, मैं यहां एक भारतीय व सनातनी की हैसियत से आई हूं, तो मैं लोगों से यही कहूंगी कि आपको भी यहां आना चाहिए।

(image credit: egupta instagram)