Red Section Separator

Face Scrubbing Tips

विंटर में स्क्रब करते समय आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

विंटर में डेड स्किन को रिमूव करने के लिए एक्सफोलिएशन करना बेस्ट रहता है। 

स्क्रब से स्किन में जमा गंदगी बाहर निकल पाती है और पोर्स का साइज भी बढ़ने से बचता है। 

स्क्रब से ड्राईनेस आती है, इसलिए क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट से स्किन पर नमी बरकरार रहती है। 

अगर देर तक स्क्रब की जाए तो ड्राईनेस की वजह से स्किन पर इंचिंग या रैशेज हो सकते हैं।

स्क्रब करने के बाद स्टीम लेना न भूलें, मौसम कोई भी हो फेस पर स्क्रब करने के बाद स्टीम लेना न भूलें।

सर्दियों के लिए चुनें ये फेस स्क्रब: 1. कॉफी और दूध का स्क्रब

2. शुगर और बादाम के तेल की स्क्रब 3. ओट्स और दही