(Image Credit: mmoonstar)

Tilted Brush Stroke

टीवी के पॉपुलर सिटकम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार अदा करने वालीं मुनमुन दत्ता अक्सर ही फैन्स के बीच चर्चाओं में रहती हैं।

इस बार वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, मुनमुन ने ब्राइडल फोटोशट करवाया है। जिसके बाद से फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि वो शादी कर रही हैं। 

White Scribbled Underline
White Scribbled Underline

हालांकि, मुनमुन ने ये सिर्फ एक ब्रैंड के लिए फोटोशूट करवाया है। उन्होंने शादी नहीं की है। वो आज भी सिंगल ही हैं। मां के साथ मुंबई में रहती हैं। 

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

तस्वीरों की बात करें तो मुनमुन ने मल्टी कलर लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और बड़ा सा मांग टीका लगाया है। 

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

बालों को खुला रखा है और पैरों में स्नीकर्स शूज पहने हैं। ब्राइडल लुक को काफी स्पोर्टिंग लुक उन्होंने दिया है। फैन्स, मुनमुन को परम सुंदरी बता रहे हैं। 

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

White Scribbled Underline

साथ ही कुछ फैन्स पूछ रहे हैं कि दूल्हा कौन है? लेकिन ज्यादा लोग मुनमुन की तारीफ कर रहे हैं। और पूछ रहे हैं कि वो शादी कब करेंगी और इस तरह के लिबास में असल जिंदगी में कब नजर आएंगी