Red Section Separator

 Fatty Liver

लीवर का काम खाने पचाने में मदद करना और शरीर के विकास के लिए प्रोटीन बनाना है,जानिये फैटी लीवर की क्या वजह हैं।

फैटी लीवर को मोडिकल भाषा में हेपेटिक स्टीटोसिस कहते है। इस बीमारी में लीवर की कोशिकाओं में फैट जम जाता है, जिससे उसमें सूजन आ जाती है।

फैटी लीवर दो तरह की होती है,अल्कोहल-फैटी लीवर डिजीज जो कि शराब के अधिक सेवन से होती है।

दूसरा नॉन-अल्कोहल फैटी लीवर डिजीज जो कि मोटापा या डायबिटीज आदि के कारण हो सकती है।

अन्हेल्दी फैट, शुगर एंव अत्यधिक कैलोरी का सेवन और जरूरी पोषक तत्वों की कमी से लीवर के चयापचय करने की क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है, जिससे लीवर की कोशिकाओं के भीतर फैट जमा हो सकता है।

फैटी लीवर डिजीज में तेजी से वजन कम होना, कुछ दवाएं, वायरल हेपेटाइटिस और जेनेटिक आदि शामिल हैं।