कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 मुकाबले खेले हैं।

इन 32 मुकाबलों में कपिल देव ने तेज गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट हासिल किए हैं।

अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का महानतम स्पिनर माना जाता है। अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 मुकाबले खेले है।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 54 विकेट लिए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

इरफान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए फेमस हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होनें 23 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 34 विकेट चटकाए हैं।

जवागल श्रीनाथ भारत की ओर से खेलने वाले पूर्व फास्ट बॉलर हैं। श्रीनाथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 मुकाबले खेले हैं और 54 विकेट लिए है।

श्रीनाथ का इकॉनमी रेट 5.04 रन प्रति ओवर रहा। श्रीनाथ ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।

वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें इन्होंने पाकिस्‍तान टीम के 43 विकेट लिए।