Red Section Separator

Sachin Olivia Love Story

यूपी हमीरपुर के सचिन शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके पीछे का कारण उनकी लव स्टोरी है।

अमेरिका में नौकरी करने के दौरान हमीरपुर के सचिन शर्मा की ओलिविया वेन से दोस्ती हुई थी।

दोनों की ये दोस्ती धीरे-धीरे में प्यार में बदल गई और दोनों ने 23 नवंबर को शादी रचा ली।

पड़ोस में आई विदेशी बहू को देखने के लिए घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

ओलिविया अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली है और इस शादी में ओलिविया के साथ मां नैनडो भी मौजूद रही।