अगर आप सुबह-सुबह आइना देखते ही चेहरे की थकान और फुर्रती महसूस करते हैं, तो ये टिप्स आपके लिए हैं।

image source: freepik

जानिए 5 आसान तरीके, जो हर उम्र की महिलाओं और पुरुषों के लिए काम करेंगे!

image source: freepik

1. सनस्क्रीन का रोजाना इस्तेमाल दिन में 30+ SPF सनस्क्रीन लगाएं, घर के अंदर भी धूप और झुर्रियों से बचाव।

image source: freepik

2. क्लींजिंग और हाइड्रेशन सुबह-शाम चेहरे को धोएं, dead cells हटाएं और पर्याप्त पानी, नारियल पानी पिएं।

image source: freepik

3. घरेलू फेस पैक हल्दी-बेसन फेस पैक हफ्ते में 2-3 बार लगाएं, एलोवेरा जेल और नारियल तेल से पोषण दें।

image source: freepik

4. स्वस्थ खान-पान और लाइफस्टाइल जंक फूड कम खाएं, हरी सब्जियां और फल लें, योग और ध्यान से तनाव कम करें।

image source: freepik

5. त्वचा के प्रकार के अनुसार देखभाल तैलीय त्वचा के लिए एलोवेरा या दही, रूखी त्वचा के लिए नारियल तेल या दूध की मलाई उपयोग करें।

image source: freepik