नृत्य के सबसे मनोहर और कलात्मक रुपों को देखने का अवशर यहीं मिल सकता है

देश के सबसे पुरानें नृत्य रुपो का हुआ प्रदर्शन

साई नृत्य निलयम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव 2022 के उद्घाटन समारोह में 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप एन.टी.पी.सी के चीफ जनरल मैनेजर श्री घनश्याम प्रजापति मौजूद होकर कलाकारो का हर्सोल्लास बढ़ाया

 कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परम्पराओं की कल और संस्कृति को बढ़ावा देना है।

 बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में पारम्परिक नृत्य और संगीत की संस्कृति को बढ़ावा देना और

राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों और कलाकारों को बिलासपुर की भूमि में प्रदर्शन करने के लिए लाना एक मुख्य उद्देश्य रहा। 

कार्यक्रम में कई तरह के नृत्य प्रस्तुत किए गए

 जिनमें भारतनाट्यम

कुचिपड़ी 

कत्थक

ओड़िसी

कई तरह के डांस  फॉर्म के प्रस्तुतिकरण में देश के बड़े कलाकारो ने भाग लिया।

शानदार प्रदर्शन के लिए मिली तालियों की गड़गड़ाहट

कार्यक्रम शुरु करनें के लिए संस्था और कलाकारो का आभार