आजकल शादी समारोह की भव्यता पर लाखों, करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं। युवा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई अनूठे उपक्रम करते हैं।

भैरूंदा जिले के निवासी युवा कमलेश यादव ने अपने विवाह अवसर पर एक नई परंपरा की शुरुआत की है, जिसकी चर्चा व प्रशंसा पूरे क्षेत्र में जोरो से हो रही है।

मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले कमलेश ने अपनी शादी में फिजूलखर्ची न करते हुए 1,11,111/- रुपए की राशि देश में शहीदों व उनके परिवार के लिए कार्य करने वाले शहीद समरसता मिशन को दान की है।

मंहगाई के इस दौर में एक सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले इस युवा व उसके परिवार के लिए यह राशि  मायने रखती है ।

दूल्हे ने मिशन के संस्थापक मोहन नारायण के विचारों से प्रेरित होकर देश के शहीदों के सम्मान में यह कार्य करना अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझा।

दूल्हा बने कमलेश ने बताया कि - "आज हम देश में समारोह, खुशियां इस लिए मना पा रहे हैं, क्योंकि सरहद पर कोई सैनिक हमारी हिफाज़त के लिए खड़ा है। उनके शौर्य व  त्याग के सम्मान के लिए समाज से हम युवाओं को आगे आना होगा।

कमलेश ने बताया कि  वह शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण जी से प्रेरित होकर अपने विवाह अवसर पर मिशन को अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि सौंपी हैं।

कारगिल युद्ध शहीद राजेंद्र कुमार यादव की धर्मपत्नी वीरांगना प्रतिभा यादव ने कहा कि, कमलेश ने आज देश में शहादत व सैनिक परिवारों के सम्मान में नई परम्परा का शुभारंभ किया। इसके लिए सैनिक परिवारों की ओर से बधाई व शुभकामनाएं देती हूं।