(image credit: espncricinfo.com)
आईपीएल 18वें सीजन में शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ।
(image credit: espncricinfo.com)
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया।
(image credit: espncricinfo.com)
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई को 196 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें 8 विकेट गिराए थे।
(image credit: espncricinfo.com)
इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 6 विकेट खोकर केवल 160 रन ही बना सकी।
(image credit: mumbaiindians instagram)
इस मैच में मोहम्मद सिराज ने मुंबई टीम से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा को आउट किया।
(image credit: espncricinfo.com)
मोहम्मद सिराज की लेंथ बॉल को रोहित शर्मा समझ नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे।
(image credit: espncricinfo.com)
सिराज द्वारा रोहित को बोल्ड करना देखने लायक था। रोहित को एक पल में यकीन ही नहीं हुआ।
(image credit: espncricinfo.com)
पिछले मैच में भी रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था और वे खाता भी नहीं खोल पाए थे।
(image credit: mumbaiindians instagram)
यह 18वीं बार था जब रोहित शर्मा आईपीएल में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
(image credit: mumbaiindians instagram)
मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल में दो मैच खेल चुकी है, जिसमें से एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।
(image credit: mumbaiindians instagram)