पानीपूरी यानी गुपचुप का नाम सुनकर शायद ही ऐसा कोई होगा जिसके मुंह में पानी न आए।

कई बार ऐसा कहा जाता है कि पानीपुरी यानी गुपचुप खाना सेहत के लिए नुकसानदेह होता है।

क्या आपको पता है कि गुपचुप खाने के कई फायदे भी हो सकते हैं।

गुपचुप के पानी में पुदीना, जीरा और हींग होती है, जो पेट को सही रखने में मदद करती है

गुपचुप खाने से मुंह में लार बनता है, जिससे मुंह के छालों में आराम मिल सकता है

इसके पानी में मौजूद पुदीना खांसी और जुकाम में राहत दिला सकता है

गर्मियों में ठंडा गुपचुप खाने से शरीर को ठंडक मिलती है, MOOD बेहतर होता है

गुपचुप खाने से मुंह का स्वाद ठीक होता है