बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांसे लीं। नशीली आंखों से अभिनय करने वाले इस एक्टर ने बिना गॉडफादर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई थी।

उनका असली नाम साहबज़ादे इरफ़ान अली खान था। ये उनके बचपन की एक तस्वीर है और वो बाईं ओर बैठे हैं। वो जयपुर में एक शाही खानदान में पैदा हुए थे लेकिन उन्होंने काफी बुरा वक्त देखा।

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में एक रॉयल फैमिली में हुआ था। उनके पिता का नाम स्वर्गीय जागीरदार खान था जो टोंक जिले के खजुरिया में टायर का बिजनेस चलाते थे। उनकी मां सईदा बेगम टोंक हाकिम फैमिली से थीं।

इरफान खान को अपने नाम में एक्स्ट्रा R पसंद आता था, इसलिए उन्होंने अपने नाम को बदलकर Irrfan कर दिया था।

इरफान ने एमए की डिग्री ली थी, साथ ही एनएसडी से 1984 में एक्टिंग डिप्लोमा भी हासिल किया था।

इस एक्टर ने यूं ही शोहरत नहीं पाई थी। अपने स्ट्रगल के दौर में उन्होंने एसी तक रिपयेर करने का काम किया था। वो बताते थे कि जब वो पहली बार AC रिपेयर करने गए तो ये बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना का घर था। साथ ही पैसों के लिए ट्यूशन भी पढ़ाया था। उन्हें फिल्मों के लिए मुंबई में काफी स्ट्रगल करना पड़ा।

इरफान खान ने अवार्ड नॉमिनेटेड फिल्म सलाम बॉम्बे से डेब्यू किया था जो 1988 में रिलीज हुई। पर इस फिल्म में उनका रोल काट दिया गया था। उनकी लंबाई को लेकर ये बात कही गई। उन्होंने करियर की शुरुआत में चाणक्य, भारत की खोज, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात, चंद्रकांता, अणुगूंज, श्रीकांत, स्टार बेस्टसेलर्स एंड स्पर्श जैसे टीवी सीरियल्स में छोटे-मोटे रोल किये थे।

इरफ़ान को पहचान मिली साल 2000 में। जब उन्होंने लंदन बेस्ड डायरेक्टर आसिफ़ कपाड़िया की ‘द वॉरियर’ में काम किया। साल 2001 में विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित की गई इस फिल्म में लाफकेडिया वॉरियर के प्रमुख किरदार की भूमिका निभाने के बाद इरफान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलीं। साल 2005 में रोग फिल्म में उन्हें लीड रोल मिला लेकिन फिल्म खास नहीं चली।

इसके बाद इरफ़ान ने पीछे पलट कर नहीं देखा। उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर‘, ‘द लंचबॉक्स’ ‘किस्सा’, ‘तलवार’, ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में  जमकर सराहना बटोरी। 2017 में इरफ़ान ख़ान की तीन हिट फिल्में ‘मदारी’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘करीब-करीब सिंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।