Red Section Separator

Ganesh Chaturthi 2023

18 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो रहे है। इसको लेकर शहर के मोहल्लों में गणेशजी की प्रतिमाएं विराजमान करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मूर्ति कलाकार भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुट हुए हैं। हरदा शहर में करीब 50 से भी अधिक स्थानों पर गणेश जी विराजित होंगे।

आपको बता दे कि हरदा शहर के खेड़ीपुरा में कई वर्षों से मूर्तिकार रामकृष्ण बघेल गणेशजी, मां दुर्गा की प्रतिमाएं बना रहे हैं।

उनकी प्रतिमाएं हरदा खिरकिया, टिमरनी, के अलावा खातेगांव, इंदौर, भोपाल, खंडवा, देवास, सीहोर, बुरहानपुर, सहित अन्य जिलों तक जाती हैं।

पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए वो विगत 45 वर्षों से वे मिट्टी के गणेश जी की बना रहे ।

मूर्तिकार ने बताया कि वे हर साल गुजरात से मिट्टी बुलवाकर उससे ही प्रतिमाएं बनाते हैं, जो आकर्षक होती हैं।

गुजरात से मिट्टी लाकर सात से आठ महीने पहले कलाकार मुर्तियां बनाना शुरू करते हैं।

वर्तमान में मूर्तियां तैयार कि जा रही हैं, जो एक-दो दिन मे कम्प्लीट हो जाएगी।