हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज हुए बड़ी उपलब्धि, इस लिस्ट में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टाइम की 100 इमर्जिंग लीडर्स में शामिल है

34  साल की  हरमनप्रीत कौर के अलावा इस लिस्ट में दो और भारतीय शामिल है

हरमनप्रीत के आलावा भारत से नंदिता वेंकटेशन और वीनू डेनिएल को शामिल किया गया है

हरमनप्रीत ने अपनी कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट को  नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया

हरमनप्रीत 2017  में सुर्खियों में छाई, जब वर्ल्ड कप में  इन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171  रनो की पारी खेली

इस साल मार्च में हरमनप्रीत को महिला प्रीमियर लीग (WPL)  में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया

पांच टीम के इस टूर्नामेंट हरमनप्रीत कौर की टीम (MI) चैंपियन बानी

भारतीय कप्तान बांग्लादेश दौरे पर अंपायरों की आलोचना के कारण भी सुर्खियों में रही

अंपायरों की आलोचना पर उन्हें 2 मैचों के लिए सस्पेंशन और मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था