भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा।
Image: Twitter/@BCCI
टीम इंडिया लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना कर चुकी है और अब उसकी नजर सीरीज में वापसी पर टिकी है।
Image: Twitter/@BCCI
इस अहम मुकाबले के लिए भारतीय टीम बुधवार को ही लीड्स से बर्मिंघम रवाना हो गई है। हालांकि टीम के साथ एक युवा खिलाड़ी सफर नहीं कर पाया जिसे स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है।
Image: Twitter/@BCCI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। हर्षित लीड्स से बर्मिंघम टीम के साथ नहीं गए हैं।
Image: Twitter/@BCCI
बता दें कि हर्षित राणा शुरुआत में भारत की सीनियर टीम का हिस्सा नहीं थे। वह इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे।
Image: Twitter/@BCCI
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक पहले उन्हें सीनियर टीम में शामिल किया गया था।
Image: Twitter/@BCCI
बीसीसीआई ने तब जानकारी दी थी कि लीड्स टेस्ट के लिए हर्षित को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
Image: Twitter/@BCCI
हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और अब उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है।
Image: Twitter/@BCCI
हर्षित राणा को टीम से रिलीज़ किए जाने को लेकर अभी तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।