Red Section Separator

Hina Khan Wedding

Photo Credit: realhinakhan Instagram 

टीवी की सबसे पॉपलुर एक्ट्रेस  हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली है। 

Photo Credit: realhinakhan Instagram

कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, इस जोड़े ने 4 जून, 2025 को गुपचुप शादी रचा ली।

Photo Credit: realhinakhan Instagram

बता दें कि, इन दोनों ने कुछ समय पहले ही ये ऐलान कर द‍िया था कि वो जल्‍द ही शादी करने वाले हैं।

Photo Credit: realhinakhan Instagram

वहीं आज ह‍िना और रॉकी ने रज‍िस्‍टर्ड मैरेज की है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की है। 

Photo Credit: realhinakhan Instagram

हिना खूबसूरत सोने और चांदी के धागों से सजी ओपल ग्रीन रंग की हैंडलूम साड़ी में नजर आई। जिसमें वे बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।

Photo Credit: realhinakhan Instagram

वहीं दूल्हें बने रॉकी ने हिना की साड़ी से मैच करता मनीष मल्‍होत्रा का सिग्नेचर एक्रू कुर्ता ही पहना था।

Photo Credit: realhinakhan Instagram

हिना की इस साड़ी पर सबसे खास था, ह‍िना और उनके पति का नाम। ये नाम साड़ी पर खूबसूरती से कढ़ाई से ल‍िखा गया।

Photo Credit: realhinakhan Instagram

कपल की तस्वीर के सामने आते ही फैंस और हिना के चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Photo Credit: realhinakhan Instagram