Holi 2025 Date: 14 या 15 मार्च इस साल कब मनाई जाएगी होली? जानें देशभर में होली मनाने की विशेष परंपराएं
(Image Credit: Meta AI)
हिंदू पंचांग के अनुसार, होली का पर्व चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है।
(Image Credit: Meta AI)
इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी और होलिका दहन 13 मार्च को होगा।
(Image Credit: Meta AI)
होलाष्टक की शुरुआत 7 मार्च से हो चुकी है, जो होली से पहले आठ दिनों का समय होता है।
(Image Credit: Meta AI)
होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है और यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
(Image Credit: Meta AI)
बता दें कि, देशभर में होली के पर्व को विभिन्न तरीकों से मनाने की परंपरा है।
(Image Credit: Meta AI)
मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में रंगपंचमी को जोरशोर से मनाया जाता है, जो मुख्य होली से भी अधिक उत्साहपूर्ण होता है।
(Image Credit: Meta AI)
ब्रज क्षेत्र में होली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है और बरसाना में लठमार होली खेली जाती है।
(Image Credit: Meta AI)
महाराष्ट्र में रंग पंचमी पर सूखे गुलाल से होली खेलने की परंपरा है।
(Image Credit: Meta AI)
होली खेलने से पहले भगवान को रंग चढ़ाकर आशीर्वाद लेने के बाद ही परिवार और दोस्तों के होली खेलना चाहिए।
(Image Credit: Meta AI)
कहा जाता है कि होली की भस्म का तिलक पुरूष माथे पर और महिला गले में लेने से ऐश्वर्य की वृद्धि होती है।
(Image Credit: Meta AI)