Holika Dahan 2025: होलिका दहन के दिन 13 घंटे भद्रा का प्रभाव, इस शुभ मुहूर्त में करें होलिका दहन

(Image Credit: Meta AI)

भारतीय नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि से शुरू होता है और इससे पहले होलिका दहन किया जाता है।

(Image Credit: Meta AI)

होलिका दहन को संवत् जलाना भी कहा जाता है और यह बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

(Image Credit: Meta AI)

इस साल होलिका दहन 13 मार्च, गुरुवार को होगा और अगले दिन 14 मार्च को होली मनाई जाएगी।

(Image Credit: Meta AI)

इस बार होलिका दहन पर भद्रा का संयोग भी बन रहा है।

(Image Credit: Meta AI)

भद्रा का प्रभाव 13 मार्च को सुबह 10:35 से शुरू होकर रात 11:26 तक रहेगा।

(Image Credit: Meta AI)

लगभग 13 घंटे तक भद्रा का प्रभाव रहेगा, जिसके बाद ही होलिका दहन किया जाएगा।

(Image Credit: Meta AI)

13 मार्च को रात 11:26 से होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शुरू होगा।

(Image Credit: Meta AI)

होलिका दहन का मुहूर्त 14 मार्च की रात 12:30 बजे तक रहेगा।

(Image Credit: Meta AI)

होलिका दहन के दिन लकड़ी, कंडे और उपले जलाने की परंपरा है।

(Image Credit: Meta AI)

माना जाता है कि यह अग्नि नकारात्मक शक्तियों को दूर कर व्यक्ति को पूरे वर्ष स्वस्थ रखती है।

(Image Credit: Meta AI)