बाल झड़ने की समस्या से है परेशान? तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे निजात

बालों पर असर बीजी लाइफ, बढ़ते तनाव, प्रदूषण और खानपान का असर हमारे बालों पर पड़ता है और बाल झ़ड़ने लगते हैं

प्याज का रस प्याज का रस झड़ते बालों को रोकने में मदद करता है। उसका रस  बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें।

मेथी दाना का पेस्ट मेथी बालों को उगाने में भी मदद करता है।  मेथी का पेस्ट बालों में अच्छे से लगाएं। इससे फायदा होगा।

आंवले का जूस आंवला बालों को मजबूत बनाता है। आंवले को पीस कर इसका जूस बालों की जड़ों में लगाएं। 

एलोवेरा एलोवेरा में एंज़ाइम होते हैं जो बालों के विकास को सीधे बढ़ावा देने में शामिल होते हैं।  ये बालों के पीएच को सही करता है

बालों की तेल मालिश   बालों की उचित मालिश करने से बालों के रोम में रक्त का प्रवाह बढ़ता है और जड़ों की शक्ति में वृद्धि होती है।