Red Section Separator

गूगल सीईओ सुन्दर पिचाई  10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरै के एक तमिल परिवार में जन्में है।

सुन्दर पिचाई ने अपनी शुरूआती शिक्षा स्कूली  जवाहर नवोदय विद्यालय, चेन्नई से की, उन्होनें मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए खड्गपुर में दाखिला लिया।

आगे की पढ़ाई के लिए सुन्दर विदेश आ गए और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर की डिग्री कम्पलीट की।

आगे की पढ़ाई के लिए सुन्दर विदेश आ गए और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर की डिग्री कम्पलीट की।

गूगल का हिस्सा बनने से पहले सुंदर पिचाई मैकिंसे एंड कंपनी में काम किया करते थे।  

सुन्दर पिचाई ने गूगल 1 अप्रैल 2004 को ज्वाइन किया। उस वक्त पिचाई ने इस कंपनी की एक छोटी सी टीम का हिस्सा हुआ करते थे।

सुन्दर पिचाई ने गूगल सीईओ का पद ग्रहण 2 अक्टूबर, 2015 को किया। 3 दिसंबर, 2019 को वह अल्फाबेट के सीईओ बन गए।

3 दिसम्बर 2022 में भारत सरकार के द्वारा पिचाई के उत्कृष्ट कार्यों के लिए पदम भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।

सुंदर पिचाई गूगल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप्स डिविजन) रह चुके हैं।

गूगल क्रोम, ब्राउजर को बनाने के पीछे इनकी अहम भूमिका रही थी और काफी कम समय में क्रोम दुनिया का नंबर 1 ब्राउजर बन गया था।

सुन्दर पिचाई की नेट वर्थ लगभग 200 मिलियन डॉलर है। यदि हम भारतीय करेंसी में बात करें तो यह 13 अरब रूपये के बराबर आती है।