आमतौर पर शिलाजीत को पुरुषों का स्टेमिना बढ़ाने के लिए फायदेमंद माना जाता है। लेकिन इसे खाने से कई बड़ी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।
लेकिन क्या आप असली शिलाजीत खा रहे हैं। शिलाजीत काफी महंगा मिलता है, यही कारण है कि आजकल नकली शिलाजीत भी मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
शिलाजीत को पहचानने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। सिर्फ तीन तरीकों से ही आप आसानी से पहचान लेंगे कि ये असली है या नहीं।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
शिलाजीत को एक मॉलिक्यूल्स माना गया है और मॉलिक्यूल्स पानी में घुल जाता है। शिलाजीत को 1 ग्लास पानी में डालें। अगर ये घुल गया, तो असली है वरना नकली।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
शिलाजीत का असली रंग गहरा काला होता है। आप इसे हाथ में लेकर रगड़कर देखें। अगर रंग छूट रहा है, तो ये रंगा हुआ नकली शिलाजीत हो सकता है।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
शिलाजीत का स्वाद थोड़ा कड़वा व नमकीन होता है। अन्य कोई स्वाद शिलाजीत का नहीं होता। आप चखकर भी देख सकते हैं।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
डॉक्टर के मुताबिक, असली शिलाजीत की पहचान करने के लिए पानी या दूध में ही इसे घोलकर देखें। शिलाजीत आसानी से घुल जाता है।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
शिलाजीत की तासीर गर्म होती है, इसे सर्दी में खाने से खांसी-जुकाम नहीं होती। जोड़ों के दर्द, त्वचा की रंगत, सेक्स पावर बढ़ाने और एनर्जी बूस्टर के तौर पर ये फायदा करता है।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
जब भी कोई सपेरा बीन बजाता है तो वो इस दौरान बीन को गोल गोल घुमाता रहता है, इस मूवमेंट को देखकर कई बार सांप डरकर रिएक्ट करते हैं और अपना सिर भी हिलाते हैं।