(Image Credit: pixabay)
Tilted Brush Stroke
रुद्राक्ष असली है या नकली, कैसे करें पहचान?
काफी महत्व
हिंदू धर्म में रुद्राक्ष का काफी महत्व होता है।इसे शिव भक्त सबसे ज्यादा धारण करते हैं। हालांकि इसे पहनने करने के कई फायदे हैं।
उत्पत्ति
शिवपुराण के मुताबिक, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से मानी जाती है। ऐसे में इसे पहनने से शिव की कृपा बरसती है।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
कैसे करें पहचान?
लेकिन ज्यादातर लोग इसे पहचाने में धोखा खा जाते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि असली और नकली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें?
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
असली-नकली रुद्राक्ष की पहचान करने का सबसे आसान तरीका है, इसे पानी में डालकर देखना।
आसान तरीका
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
इसके लिए एक पात्र में पानी लेकर इसमें रुद्राक्ष डाल दें। अगर रुद्राक्ष पानी में डूब जाएं तो समझें ये असली है और अगर तैरने लगे तो समझें ये नकली है।
पानी में डालें
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
दरअसल, असली रुद्राक्ष का वजन ज्यादा होने से वह पानी में डूब जाता है।
देखकर करें पहचान
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
नकली रुद्राक्ष
बारीकी से देखने पर इसकी पहचान की जा सकती है। असली रुद्राक्ष देखने पर पता चलता है इसका छिद्र प्राकृतिक है और इसकी सतह खुरदरी होती है।
Learn more