ICC Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका का खिताब जीतने का सपना हुआ चकनाचूर
(image credit: icc instagram)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली।
(image credit: icc instagram)
इस हार के साथ साउथ अफ्रीका का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
(image credit: proteasmencsa instagram)
मैच में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन कमजोर रहा और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
(image credit: proteasmencsa instagram)
इस हार के कारण साउथ अफ्रीका को करोड़ों का नुकसान हुआ, क्योंकि उनकी प्राइज मनी आधी रह गई।
(image credit: proteasmencsa instagram)
सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों (साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया) को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे।
(image credit: proteasmencsa instagram)
अगर साउथ अफ्रीका यह मैच जीत जाता, तो उन्हें कम से कम 10 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलती।
(image credit: proteasmencsa instagram)
इस बार उपविजेता टीम को 10 करोड़ रुपए और विजेता को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेगी।
(image credit: indiancricketteam instagram)
साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा।
(image credit: proteasmencsa instagram)
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दबाव में डालकर जीत हासिल कर ली।
(image credit: icc instagram)
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल का महामुकाबला खेला जाएगा।
(image credit: indiancricketteam instagram)