आप मूंगफली की चटनी बनाकर खा सकते हैं. इससे ये बैलेंस तरीके से डाइट में शामिल की जा सकती है. एक बार महाराष्ट्रीयन थेचा ट्राई करें. ये एक बेहतरीन टेस्टी चटनी है
किसी भी चीज को स्प्राउट करके खाना सबसे बेस्ट माना जाता है. आप मूंगफली को भी अंकुरित करके खा सकते हैं साथ में चना और मूंग के स्प्राउट भी एड करेंगे तो एक भरपूर प्रोटीन ब्रेकफास्ट बन जाएगा