(Image Credit: pixabay)

Tilted Brush Stroke

घर में हैं तुलसी तो जान लें ये 5 बातें, धन से भरा रहेगा तिजोरी!

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है। इसे मां लक्ष्मी का रूप मानकर पूजा जाता है।

वास्तु और ज्योतिष में तुलसी का खास महत्व भी होता है। मान्यता है कि तुलसी का घर में होना सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक होता है।

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि यह प्रतीक आपके घर में हमेशा बरकरार रहे, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

जैसे कि अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है, तो आपको नियमित रूप से जल अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है।

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

जल अर्पित करने के बाद तुलसी की परिक्रमा करें। ऐसा करने से आपके घर का वातावरण शुद्ध होता है और माता लक्ष्मी की कृपा भी होती है।

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

मान्यताओं के मुताबिक रविवार और एकादशी के दिन तुलसी का स्पर्श करना, तुलसी में जल देना या तुलसी के पत्ते तोड़ना पूर्ण रूप से वर्जित होता है।

हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।

तुलसी में जब जरूरत से ज्यादा मंजरी हो जाएं, तो उसे तुरंत हटा दें। हालांकि मंजरी आने के तुरंत बाद न हटाएं। इससे भी माता नाराज हो जाती हैं।