किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले एक प्लान तैयार करें और अपना टारगेट सेट करें। साथ ही अनुभवी लोगों से भी सलाह जरूर लें।

श्रीगणेश के बड़े कान हमें बताते हैं कि हमारा सूचना तंत्र हमेशा मजबूत रहना चाहिए। बाजार से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात की जानकारी हमारे पास होना चाहिए।

श्रीगणेश की आंखे उनके मस्तक की अपेक्षा काफी छोटी हैं। जो हमें बताती हैं कि बिजनेस में हमें सदैव अपना लक्ष्य निर्धारित रख कर आगे बढ़ना चाहिए।

भगवान श्रीगणेश की सूंड बहुत बड़ी होती है यानी वो दूर पड़ी चीज को भी आसानी से उठाने में सक्षम होती है। इससे हमें ये सीख मिलती है कि हमारे बिजनेस संपर्क भी दूर-दूर तक होना चाहिए ताकि उनका लाभ भी हमें मिलता रहे।

भगवान श्रीगणेश का पेट बहुत बड़ा होता है जो  सभी कुछ पचाने में सक्षम होता है। इसका अर्थ  ये है कि बिजनेस में लाभ-हानि होती रहती है।  लेकिन कभी-कभी हानि का अनुपात काफी  ज्यादा हो जाता है।

श्रीगणेश का वाहन है चूहा। चूहे की प्रवृत्ति होती  है कुतरने की। यानी वह लगातार कुतरता ही  रहता है और भगवान गणेश बुद्धि के देवता हैं।  इसका अर्थ ये है कि बिजनेस को बढ़ाने के लिए  आपके हमेशा सकारात्मक सोच  रखनी चाहिए

UAE करेगा मेजबानी

कहते है किसी कार्य को करने के पहले  भगवान गणेश का ध्यान करना चाहिए।  इसलिए किसी भी कार्य को करने जा रहे  है तो भगवान गणेश का ध्यान करें