देश के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

अंडमान और निकोबार द्वीप पर मोचा साइक्लोन की वजह से ''8 से 12 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी। 

ओडिशा के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यहां के कई जिलों में आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है।  

दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी।

इसके अलावा दक्षिणी इंटीरियर कर्नाटक में 10 और 11 मई को भारी बरसात देखने को मिलेगी। 

नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो अरुणाचल, असम, मेघालय में अगले पांच दिनों तक बरसात देखने को मिलने वाली है।

मौसम विभाग ने बताया है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा।

पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।