Vastu Tips In Hindi आज ही अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें ये 5 कार्य, खिल उठेगा पूरे परिवार का भाग्य

मंदिर में जलाएं दीपक सुबह शाम घर में दीपक जलाने से नकारात्मकता और बुरी शक्तियां घर पर वास नहीं करती

सुबह कुल्ला करें सुबह उठकर कुल्ला, ब्रश या दातुन आदि करने से अशुभता का नाश होता है

खाने के समय दिशा का रखें ध्यान खाना खाते समय व्यक्ति का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए

गंगाजल का पूरे घर में छिड़काव घर के ईशान कोण में गंगाजल का छिड़काव करने से निगेटिव एनर्जी को खत्म किया जा सकता है

जल में सूखे फूलों को प्रवाहित करना पूजा घर में चढ़ाए फूलों को पूजा के कुछ देर बाद ही हटा देना चाहिए, ऐसा न करने पर बुरी शक्तियां घर कर लेती हैं