Red Section Separator

आप अगर अब तक कहां घूमने जाएं-इस सवाल को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो उत्तराखंड के ये फेमस वॉटरफॉल आपके सवाल का जवाब हो सकता है।

Incredible Waterfalls Of Uttarakhand

जल्द ही बच्चों के स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं। ऐसे में अभी से कुछ लोगों ने अपने वेकेशन की प्लानिंग करना भी शुरू कर दिया होगा।

लेकिन आप अगर अब तक कहां घूमने जाएं-इस सवाल को लेकर कंफ्यूजन में हैं तो उत्तराखंड के ये फेमस वॉटरफॉल आपके सवाल का जवाब हो सकते हैं।

उत्तराखंड राज्य विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जिसे देव भूमि के नाम से भी पहचाना जाता है। यहां हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

चोपता के पास अत्रि मुनि फॉल

यह खूबसूरत झरना चोपता स्टेशन से सड़क मार्ग से लगभग 20 किमी दूर है, वहीं आपको इस फॉल को देखने के लिए 5.5 किमी का आसान ट्रेक करना होगा।

मुंसियारी के पास बिरथी झरना

उत्तराखंड का मुनस्यारी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां हर साल बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते हैं। लेकिन यहां का बिरथी झरना पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र है।