IND vs AUS Dream11 Prediction: पहला सेमीफाइनल के लिए अपने ड्रीम 11 टीम में इसे बनाए कैप्टन, वरुण चक्रवर्ती और बेन द्वारशुइस गेंदबाजी के लिए हैं बेस्ट
(image credit: icc instagram)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार 4 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगी।
(image credit: icc instagram)
यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
(image credit: indiancricketteam instagram)
वहीं फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमें पूरी ताकत झोकेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा।
(image credit: indiancricketteam instagram)
तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी आक्रामक शैली के लिए जाना जाता है और जीत की लय बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगा।
(image credit: icc instagram)
दोनों टीमों में बेहतरीन बल्लेबाज, शानदार गेंदबाज और तेज फील्डर मौजूद हैं, जिसकी वजह से यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
(image credit: cricketaustralia instagram)
IND vs AUS Dream11 Prediction कप्तान और उप-कप्तान: ऑप्शन 1: शुभमन गिल(कप्तान), ट्रैविस हेड(उपकप्तान) ऑप्शन 2: जोश इंग्लिस(कप्तान), श्रेयस अय्यर(उपकप्तान)
(image credit: nusratchirps instagram)
IND vs AUS Dream11 Prediction Selection: विकेटकीपर: जोश इंग्लिस
(image credit: joshinglis95 instagram)
बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, स्टीव स्मिथ
(image credit: indiancricketteam instagram)
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल गेंदबाज: बेन द्वारशुइस, वरुण चक्रवर्ती
(image credit: cricketaustralia instagram)