लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने एक और यादगार जीत दर्ज कर ली।
Image: Twitter/@BCCI
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सांसें थाम देने वाले मुकाबले में सिर्फ 6 रन से हराकर न सिर्फ मुकाबला जीता बल्कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर भी कर दी।
Image: Twitter/@BCCI
पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी जबकि भारत को 4 विकेट की।
Image: Twitter/@BCCI
शुरुआत इंग्लैंड के लिए अच्छी रही जब क्रेग ओवरटन ने पहले ही ओवर में 2 चौके लगाकर मैच का रुख बदलने का संकेत दिया।
Image: Twitter/@BCCI
लेकिन अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई और रोमांच की शुरुआत हुई।
Image: Twitter/@BCCI
सिराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने अगले ही ओवर में क्रेग ओवरटन को भी चलता कर दिया और भारतीय टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।
Image: Twitter/@BCCI
फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल दिखाया और जॉश टंग को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड का 9वां विकेट चटका दिया।
Image: Twitter/@BCCI
हालांकि गस एटकिंसन और एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स ने संघर्ष करते हुए इंग्लैंड को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया लेकिन सिराज ने आखिरी वार किया।
Image: Twitter/@BCCI
उन्होंने एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 367 रन पर समेट दिया और भारत को शानदार जीत दिलाई।
Image: Twitter/@BCCI
इस मैच में सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट और पूरे मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए।