भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है जहां 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इस बार टीम इंडिया को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
Image: Twitter/@BCCI
इंग्लैंड दौरे के लिए दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और हाल ही में नियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
Image: Twitter/@BCCI
गुरुवार को मुंबई में रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल मीडिया के सामने आए और इंग्लैंड दौरे की कठिनाइयों पर खुलकर बात की।
Image: Twitter/@BCCI
गंभीर ने कहा की इंग्लैंड में सिर्फ रन बना देना काफी नहीं होता। वहां की पिचों के साथ-साथ मौसम भी उतना ही बड़ा फैक्टर होता है।
Image: Twitter/@BCCI
वहां अगर आप 1000 रन भी बना लें तब भी जीत की गारंटी नहीं होती। टेस्ट क्रिकेट में जीतने के लिए जरूरी है कि आप 20 विकेट लें।
Image: Twitter/@BCCI
गौतम गंभीर ने कहा कि इंग्लैंड में अक्सर बदलते मौसम और बादलों की भूमिका तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाती है, जिससे बल्लेबाज़ों को टिककर खेलना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
Image: Twitter/@BCCI
इस मौके पर कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि टीम युवा है लेकिन जोश और तैयारी में कोई कमी नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया कि टीम हर मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।