Image: Twitter/@BCCI

India vs Australia  2nd T20I 

Image: Twitter/@BCCI

 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

Image: Twitter/@BCCI

 इस जीत में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की विस्फोटक पारी ने अहम भूमिका निभाई।

Image: Twitter/@BCCI

भारत ने इस मैच में पहली बार टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए।

Image: Twitter/@BCCI

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत आक्रामक रही। अभिषेक शर्मा (25) ने तेज शुरुआत दी, हालांकि वे अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। 

Image: Twitter/@BCCI

शुभमन गिल (15) का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। कप्तान सूर्यकुमार यादव (24) ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए, लेकिन वे भी लंबी पारी नहीं खेल सके।

Image: Twitter/@BCCI

तिलक वर्मा (29) और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला और भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। सुंदर की विस्फोटक बल्लेबाजी ने दिलाई जीत

Image: Twitter/@BCCI

मैच के निर्णायक मोड़ पर वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल दिखाया। उन्होंने जितेश शर्मा (22 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी। 

Image: Twitter/@BCCI

सुंदर 49 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई।

Image: Twitter/@BCCI

टी20 सीरीज का चौथा मैच गुरुवार, 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के पास सीरीज में बढ़त बनाने का मौका होगा।

सवाल आपका है