मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुर्जर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने लुक से सभी के होश उड़ा दिए हैं। उन्हें रेड कारपेट पर क्लासिक राजस्थानी लुक में उतरीं।
कान्स 2025 के रेड कारपेट पर रुचि राजस्थानी ब्राइडल लुक में पहुंची थीं। उन्होंने गोल्डन लहंगा पहना था, जिसपर गोटा पट्टी और मिरर वर्क हुआ था।
हाथों में आलता लगाए और गोल्डन चूड़ियां पहने रुचि गजब लग रही थीं। लेकिन उनके गले का नेकलेस वो चीज थी, जिसपर सभी की नजरें थम गईं।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
गले में रुचि गुर्जर ने कुंदन का कस्टम नेकलेस पहना था, इसमें मोटी और लाल कमल थे। खास बात ये थी कि इस नेकलेस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
रुचि गुर्जर का कहना है कि ये नेकलेस उनके लिए सिर्फ फैशन की चीज नहीं हैं, बल्कि प्रधानमंत्री को उनका सलाम है। उन्होंने कहा, 'कान्स मेरी देशभक्ति दिखाने के लिए मुझे सही जगह लगी।'
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
रुचि के हैवी लहंगे में मिरर वर्क के साथ जरदोजी का काम हुआ था। गोल्डन पैलेट वाले इस लहंगे को डिजाइनर रूपा शर्मा ने तैयार किया है।
हमारी अवाज महज ध्वनि नहीं, हमारे आत्मा की अभिव्यक्ति है।
रुचि गुर्जर राजस्थान की रहने वाली हैं. वो मिस हरियाणा 2023 रही थीं। उन्हें 'जब टू मेरी न रही' और 'हेली में चोर' जैसे म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है।