भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का इंग्लैंड में आगमन तो अलग-अलग श्रृंखलाओं के लिए हुआ लेकिन विवाद तब खड़ा हो गया जब दोनों ही टीमों को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास करना था।
Image: Twitter/@BCCI
अभ्यास के लिए केवल एक टीम को अनुमति दी गई और वह टीम थी गौतम गंभीर की अगुवाई में आई भारतीय टीम।
Image: Twitter/@BCCI
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को लॉर्ड्स में अभ्यास की इजाजत नहीं मिली जिससे उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों को झटका लगा।
Image: Twitter/@BCCI
ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंची है।
Image: Twitter/@BCCI
दूसरी ओर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा।
Image: Twitter/@BCCI
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स पर ट्रेनिंग की अनुमति नहीं दी गई जबकि भारतीय टीम को उसी मैदान पर अभ्यास की इजाजत मिली।
Image: Twitter/@BCCI
एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय खिलाड़ियों को लॉर्ड्स में प्रैक्टिस करने का पूरा मौका मिला वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को कहा गया कि यह ग्राउंड उपलब्ध नहीं है।
Image: Twitter/@CricketAus
कप्तान पैट कमिंस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मुझे लगता है कि आज सुबह का लॉर्ड्स स्टेडियम बहुत शानदार लग रहा था।
Image: Twitter/@CricketAus
यहां शांति है और माहौल बहुत अच्छा है। एशेज सीरीज के दौरान माहौल काफी गरम था लेकिन मुझे लगता है कि दर्शकों ने उससे सबक सीखा होगा और इस बार चीजें ज़्यादा सभ्य होंगी।