Image- ESPN Cricinfo

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन से हराकर 3-0 से एकदिवसीय सीरीज अपने नाम कर ली है।

Image- ESPN Cricinfo

इंडिया ने गिल की शतकीय और कोहली, श्रेयस की फिफ्टी के बदौलत 50 ओवर में 10 विकेट पर 356 रन बनाए।

Image- ESPN Cricinfo

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 214 रन बना सकी।

Image- ESPN Cricinfo

भारत की यह इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंडिया ने 2008 में इंग्लैंड को राजकोट में 158 रन से हराया था।  

Image- ESPN Cricinfo

रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना दम दिखा दिया है।

Image- ESPN Cricinfo

19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी।

Image- ESPN Cricinfo

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सॉल्ट और डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई जिसे अर्शदीप ने तोड़ा।

Image- ESPN Cricinfo

उन्होंने डकेट को सातवें ओवर में अपना शिकार बनाया। वह 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

Image- ESPN Cricinfo

इसके बाद तेज गेंदबाज ने नौवें ओवर में सॉल्ट को आउट किया। वह 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Image- ESPN Cricinfo

इसके बाद इंग्लैण्ड के विकेट का पतन जारी रहा। विरोधी टीम 35वें ओवर में 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।  

लेटेस्ट अपडेट और न्यूज़ के लिए सब्स्क्राइब करें IBC24 News