(Image Credit: IBC24
IPL 2025: आईपीएल में आज सामने आएंगे एमआई और आरसीबी के दिग्गज, क्या है दोनों के बीच मैच का स्कोर
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 33 बार भिड़ंत हुई।
(Image Credit: IBC24
इन मुकाबलों में MI ने RCB के खिलाफ 19 मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे 14 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
(Image Credit: META AI
आंकड़ों से पता चलता है कि CSK ने 33 मैचों में 21 बार आरसीबी को हराया है। इसके बाद KKR और MI का नंबर आता है
(Image Credit: IBC24
IPL में MI का नाम सबसे कामयाब टीमों में आता है, इस टीम ने पांच बार IPL का खिताब जीता है।
RCB ने 2023 से घर पर 14 मैच खेले हैं, जिसमें 7 जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा
(Image Credit: META AI)
MI ने 2024 से घर पर 85 मैच खेले हैं जिसमें से 52 जीते और 33 में हार का सामना करना पड़ा है
आईपीएल की तीन टीमें ऐसी हैं जिन्होंने कभी खिताब नहीं जीता है जिसमें से एक RCB भी शामिल है।
अब देखना ये है कि MI के होम स्टेडियम में होने वाले IPL में RCB और MI दोनों में से किस टीम को मात मिलती है
(Image Credit: IBC24