(image credit: @janhvikapoor)

Tilted Brush Stroke

Caption

Janhvi Kapoor Hot Pic

जाह्नवी कपूर एक्टिंग से ज्यादा अपनी ग्लैमरस अदाओं के चलते सुर्खियों में रहती हैं।

(image credit: @janhvikapoor)

हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसने तहलका मचा दिया है।

(image credit: @janhvikapoor)

ये तस्वीरें Cannes 2025 की हैं जिसमें एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने मंच पर अपना डेब्यू किया।

(image credit: @janhvikapoor)

जान्हवी की ड्रेस में बनारस की खास टिशू फैब्रिक से बनी प्लीटेड स्कर्ट और कोर्सेट शामिल था, जिसे रिया कपूर ने स्टाइल किया है।

(image credit: @janhvikapoor)

लेयर्ड पर्ल नेकलेस और डायमंड स्टड्स के साथ एक लंबी ड्रेप और स्लीक बन ने जाह्नवी के लुक में शाही अंदाज जोड़ दिया है। 

(image credit: @janhvikapoor)

जाह्नवी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में, #Homebound at the 78th #CannesFilmFestival ❤️ लिखा है।  सोशल मीडिया पर कई फैंस ने लिखा कि जान्हवी बिल्कुल श्रीदेवी की तरह लग रही हैं।

(image credit: @janhvikapoor)

बता दें कि, Cannes 2025 का आगाज 13 मई से हो चूका है, जो कि 24 मई तक चलेगा। इस 78वें फिल्म फेस्टिवल में आए दिन भारतीय स्टार्स का रेड कारपेट पर जलवा देखने को मिल रहा है।

(image credit: @janhvikapoor)