(image credit: @janhvikapoor)

Tilted Brush Stroke

Caption

Janhvi Kapoor Hot Pic

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक्टिंग से ज्यादा अपनी ग्लैमरस अदाओं के चलते सुर्खियों में रहती हैं।

(image credit: @janhvikapoor)

जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ की कान फिल्म फेस्टिवल में खूब प्रसंशा हुई।

(image credit: @janhvikapoor)

जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को कान फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया।

(image credit: @janhvikapoor)

फिल्म के प्रीमियर के लिए ही जान्हवी कान फिल्म फेस्टिवल पहुंची थीं, जिसमें उनके लुक ने फैंस का ध्यान खींचा है।

(image credit: @janhvikapoor)

इस इवेंट के दौरान जान्हवी शीर व्हाइट कलर की साड़ी में हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आई।  

(image credit: @janhvikapoor)

बता दें कि, ये DI PETSA लेबल की ड्रेस है, जिसे उनकी कजिन रिया कपूर ने स्टाइल किया है।

(image credit: @janhvikapoor)

जान्हवी की पोस्ट पर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी कमेंट कर लिखा कि गॉडेस, तुमने रात की रौनक बढ़ा दी है। 

(image credit: @janhvikapoor)