लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।
Image: Twitter/@BCCI
इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लेकर एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जो अब तक किसी भी एशियाई गेंदबाज के खाते में नहीं था।
Image: Twitter/@BCCI
टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने मजबूत बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को एक मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया।
Image: Twitter/@BCCI
जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन पर सिमट गई। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कड़ी टक्कर दी लेकिन जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे वे टिक नहीं सके।
Image: Twitter/@BCCI
उन्होंने पारी की शुरुआत में ही ज़ैक क्रॉली को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद बेन डकेट को चलता किया।
Image: Twitter/@BCCI
पूर्व कप्तान जो रूट को बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार आउट करते हुए एक खास रिकॉर्ड और अपने नाम कर लिया।
Image: Twitter/@BCCI
इस प्रदर्शन के साथ जसप्रीत बुमराह SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं।
Image: Twitter/@BCCI
बुमराह का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है।
Image: Twitter/@BCCI
उनकी रफ्तार, सटीकता और मैच पर पकड़ ने उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की कतार में एक बार फिर स्थापित कर दिया है।