Jay Shah Dance: रोहित शर्मा ने जय शाह को डांस कराकर चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न को और भी खास बनाया

(image credit: jayshah220988 instagram)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत ने शानदार जीतकर न्यूजीलैंड को हराया और यह ट्रॉफी तीसरी बार जीती है।

(image credit: rohitsharma45 instagram)

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और मैच खत्म होने के बाद देशभर में जश्न मनाया गया।

(image credit: indiancricketteam instagram)

मैच के बाद, रोहित शर्मा ने आईसीसी चेयरमैन जय शाह को भी डांस करवाया और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

(image credit: jayshah X handle)

वीडियो में रोहित शर्मा, जय शाह और गौतम गंभीर नजर आ रहे हैं और रोहित खुशी से उछलते हुए दिख रहे हैं।

(image credit: jayshah X handle)

रोहित ने जय शाह का हाथ पकड़ा और उन्हें डांस करने के लिए उकसाया, जबकि वह शुरुआत में हिचकिचा रहे थे।

(image credit: jayshah X handle)

वीडियो में जय शाह, रोहित के कहने पर हाथ उठाते हुए डांस करने लगे, जबकि गौतम गंभीर मुस्कुराते हुए यह दृश्य देख रहे थे।

(image credit: jayshah220988 instagram)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग इसे देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

(image credit: indiancricketteam instagram)

यूजर्स ने कमेंट्स में कहा, 'पाकिस्तान वाले सोच रहे होंगे कि हम फाइनल में आए नहीं,' तो वहीं एक ने लिखा 'जय शाह को नचा दिया।'

(image credit: indiancricketteam instagram)

एक यूजर ने कहा, 'गंभीर सर, अब आप भी नाच लीजिए, ट्रॉफी भी आ गई।'

(image credit: indiancricketteam instagram)

टीम इंडिया की जीत पर हर भारतीय खुश है और सोशल मीडिया पर बधाइयां दी जा रही हैं।

(image credit: indiancricketteam instagram)