Jeet Adani Wedding: गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दिवा शाह विवाह के बंधन में बंधे, देखें तस्वीरें

(image credit: gautam.adani instagram)

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी आज दिवा शाह के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

(image credit: gautam.adani instagram)

आज दोपहर अहमदाबाद के बेल्वेडियर क्लब,अडानी शांतिग्राम टाउनशिप में उनकी शादी संपन्न हुई। 

(image credit: gautam.adani instagram)

जहां जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शादी के बंधन में बंध गए। शादी पूरी तरह से पारंपरिक रूप से संपन्न हुई। 

(image credit: ANI)

सामान्य धार्मिक अनुष्ठानों और पारंपरिक गुजराती समारोह में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।

(image credit: ANI)

शादी से पहले, अडानी परिवार ने नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं की सहायता के लिए ‘मंगल सेवा’ कार्यक्रम का ऐलान किया। 

(image credit: ANI)

इस पहल के तहत हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 

(image credit: ANI)

जीत अडानी ने अपनी शादी से ठीक दो दिन पहले अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की।

(image credit: ANI)

अपने बेटे की शादी के उपलक्ष्य पर गौतम अदाणी ने सेवा का संकल्प लिया, समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया है।

(image credit: Gautam Adani X)